संरक्षण विभाग धनबाद की ओर से संकुल अध्यक्ष कविता देवी की उपस्थिति में 80 कृषक दिदियो को शुक्रवार की दोपहर 1:00 बीज उपचार,कीट नाशक का प्रयोग पर प्रशिक्षण दिया गया। खेतों में फसल रोग , उपचार के लिए जानकारियां दी गयी। इस दौरान कृषक 80 दिदियो के बीच कीट नाशक दवा वितरण किया गया। मौके पर पौधा संरक्षण निरीक्षक मनीष कुमार, कार्यालय सहायक विवेक मोहन,आदि मौजूद थे