विरनौधा गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य के दौरान दर्जनों घरों का रास्ता बंद होते देख ग्रामीण महिलाओं का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा। दर्जनों की संख्या में महिलाएं प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बुधवार की दोपहर बाद करीब 1:30 बजे प्रदर्शन करते हुए रास्ता की जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराने की मांग की। सीओ जुगनू रानी ने बताई रास्ता बंद नहीं होने दिया जाएगा।