गुरुवार को शाम 7:00 बजे जीरन पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार जीरन थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से 35 ग्राम एमडी ड्रग्स और 10 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त कर आरोपी कय्युम खान उम्र 26 वर्ष निवासी दावतखेड़ी, जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से मादक पदार्थों के स्रोत और नेटवर्क के संबंध में पूछताछ जारी है।