रफीगंज पुलिस ने विभिन्न स्थान से न्यायालय के आदेश पर चार वारंटी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरुवार संध्या 4.30 थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि अलग-अलग टीम गठित कर पुलिस द्वारा छापामारी किया गया । चरकुपा के राजेश और चंदौल गांव के जय नंदन पासवान मारपीट के मामले में आरोपी थे। अब्दुलपुर के सुरेंद्र ,सोनवर्षा के कमलदेव SC/ST मामले में आरोपी थे