बता दे कि सोमवार को नुआंव ब्लॉक स्थित आधार केंद्र बंद रहने से आधार कार्ड बनवाने व सुधार कराने को लेकर लोग आधार केंद्र पहुंचे रहे। जहां 2 घंटे से अधिक इंतजार के बाद भी आधार केंद्र नहीं खुलने पर लोग निराश होकर वापस लौट गए ।सोमवार की दोपहर आधार केंद्र पहुंचे लोगों ने बताया हम लोग सुबह से नुआंव ब्लॉक आधार बनवाने को लेकर चक्कर लगाने के बाद निराश होकर लौट रहे हैं।