रामगढ़ /जामा विस की झामुमो विधायक डॉ लुईस मरांडी मंगलवार 1,00 पीएम को रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिर रामगढ़ बाजार,भालसुमर, सिंदुरिया पहुंची तथा माता रानी के दरबार में माता टेका तथा माता रानी का आशीर्वाद लिया तथा प्रखंड वासियों को शारदीय नवरात्र पर ढेर सारी शुभकामना दिया। विधायक डॉ लुईस मरांडी सिंदुरिया में माता रानी के आरती में भी भाग लिया।