अयोध्या। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव से पहले एक नए आकर्षण से सजने जा रही है। अयोध्या विकास प्राधिकरण रामपथ और धर्मपथ के कॉर्नर पर लगभग 40 लाख रुपये की लागत से भगवान राम के धनुष से प्रेरित एक विशालकाय धनुष का निर्माण करा रहा है। इसे रंग-बिरंगी लाइटों और फव्वारों से सजाया जाएगा, जिससे रात के समय इसकी भव्यता और भी निखरेगी।