बुधवार को पीड़िता ने सानौधा थाने में बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया था कि आरोपी पंकज उर्फ़ पंखु आदिवासी और एक अन्य ने उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने टीम गठित की। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी पंकज उर्फ पंखु आदिवासी आज गुरुवार को गिरफ्तार किया साथ ही एक बाल अपचारी को भी पकड़ा है।