31 अगस्त को शामली के माजरा रोड़ पर धनैना निवासी ट्रांसपोर्टर का शव मिला था। घटना के संबंध में मृतक के भाई जितेंद्र कुमार ने थाना आदर्श मंडी पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में थाना आदर्श मंडी पुलिस ने सिक्का निवासी ई—रिक्शा चालक समीर पुत्र बबलू को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर मृतक की स्कूटी व कब्जे से मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है।