गुरुवार की अपराह्न 11बजे प्रेमडीहा चौक के समीप एक सब्जी लोड मिनी ट्रक ने ठेला में टक्कर मार दिया. हादसे में ठेला पर गोलगप्पा की दुकान सजाने वाले 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रेमडीहा गांव के रहने वाले अकली चौधरी के पुत्र प्रयाग चौधरी के रूप में हुई. पुलिस ने नवादा जिले के नानूबिगहा गांव के रहने वाले ट्रक चालक रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है.