ललितपुर शहर के बीचो-बीच से निकलने वाली शहजाद नदी इस समय उफान पर है शहजाद नदी ने शहर को दो हिस्सों में बांट दिया,नदी पार करने के लिए पूरे शहर का चक्कर लगाकर हाईवे से जाना पड़ रहा है नदी के किनारो पर पुलिस ने वेरिफिकेशन लगा दी है। गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 12:00 तक रास्ता बंद था। उनके पास सुरक्षा के इंतजाम प्रशासन ने किए है।