सोमवार को 2 बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के डंडा हेड एसएसबी कैंप के समीप ई रिक्शा पलटने से महिला व बच्चा बुरी तरह से घायल हो गए। 66वीं वाहिनी के मदद से घायल रेनू देवी निवासी नौतनवां को इलाज के लिए नौतनवां सीएचसी ले गए। डाक्टर अमीत राव गौतम ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल रेनू देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।