छिबरामऊ क्षेत्र के अकबरपुर का रहने वाला 12 वर्ष का अंशु पुत्र धीरेंद्र कठेरिया अपनी बकरी चराने के लिए खेतों पर गया था तभी एचटी लाइन का तार नीचे झूल रहा था जिससे अंशु के सर में तार टच होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे मंगलवार की शाम 6:30 बजे 100 शैय्या अस्पताल में किराया भर्ती हालत गंभीर हायर सेंटर रेफर किया गया।