हनुमानगढ़ टाउन में सतीपुरा बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार पति-पत्नी व बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति की दर्दनाक मौत हो गई, पत्नी और बच्ची घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। वहीं मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।