शुक्रवार को 2:00 बजे महुली पंचायत में सरकारी निर्देशा अनुसार महिला जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई वहीं महिलाओं ने जन संवाद के माध्यम से बताई की जीविका से जुड़कर हमें स्टूडेंट करेली कार्ड के विषय में पता चला और हम बच्चे को आगे पढ़ रहे हैं। वहीं उन्होंने पंचायत के एचडब्ल्यूसी में अल्ट्रासाउंड एवं जांच सुविधा की मांग की।