विश्व शांति के लिए गोगथला में 12 घंटे की अखंड रामधुन, सैकड़ो श्रद्धालु रहे उपस्थित। विश्व शांति की मंगल कामनाओं के लिए गोगथला के श्री चारभुजा नाथ मंदिर चौक परिसर में 12 घंटे की अखंड रामधुन का आयोजन किया गया। यह आयोजन गोगथला के मूल निवासी और इंदौर में व्यापार करने वाले कुमावत समाज के सदस्यों द्वारा श्री सांवरिया मित्र मंडल इंदौर के सहयोग से किया गया।