क्षेत्र के लोगों ने गुरुवार शाम 7 बजे बताया कि भादसोडा कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश से जहां सड़कें और चौराहे पानी-पानी हो गए, वहीं किसानों की फसलों में नई जान आ गई। भादसोडा चौराहे और कपासन रोड पर पानी भरने से रामदेवरा जाने वाले यात्रियों और टू-व्हीलर चालकों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी। ग्राम पंचायत सरपंच शंभू सुथार ने मौके पर ज