आंबापुरा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर अवैध शराब से भरा ट्रक एमपी से आ रही एमपी निर्मित ट्रक कों नाकाबंदी के दौरान रोका बांसवाड़ा के रास्ते गुजरात ले जा रहा था, डीएसपी गोपीचंद मीणा नें बताया की इस ट्रक की एक बोलेरो जीप भी स्कोट कर रही थी पर वो फरार हो गई है, इस ट्रक से एमपी निर्मित 800 बेटी बियर और 60 पेटी शराब बरामद हुई है।