पूर्व WFI चीफ बृजभूषणशरणसिंह का ,मै बचपन से सनातनी हु, वाला बयान रविवार सुबह 11 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बृजभूषण सिंह का रहे हैं कि मैं बचपन से ही सनातनी हूं भगवान श्री राम के साथ हनुमान जी को मानता हूं और सारे देवी देवताओं को मानता हूं मैं हनुमान जी को नहीं हनुमान जी हमको मानते हैं, हमको जब गोली लगी थी तो मैं 5 मिनट के लिए बेहोश नहीं हुआ था।