ज्ञात हो किसानों की समस्या को लेकर मैंहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के द्वारा विधान सभा मे सवाल उठाते हुए मैंहर जिले के किसानों की समस्या का समाधान करने का मुद्दा उठाया था। परिणामतः म.प्र.विधान सभा की कृषि समिति अपने 2 दिवसीय दौरे पर मैंहर पहुची और 2 दिवसीय बैठक में हुई सामिल।इस दौरान विधायक ने सदस्यों को मुकुंदपुर सफारी व KJS सीमेंट प्लांट का कराया अवलोकन।