डूंगरपुर। जिले के निकटवर्ती मालिफला उखेड़ी गांव में मंगलवार शाम 6 बजे अपने खेतों में घास काटने गई महिला को जहरीले जानवर ने काट लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार मालिफला उखेड़ी निवासि करिश्मा पत्नी अनीश भगोरा अपने खेतों में जानवर के लिए घास काट रही थी। तभी अचानक खेतों में महिला के पैर में जहरीले जानवर ने काट लिया। जिसके बाद महिला की तबियत बिगड़ने लगी।