हीरादास से कुम्हेर गेट सड़क चौड़ाईकरण का व्यापारी कर रहे विरोध। ऑटो मोबाइल डीलर सोसायटी ने दिया धरना। व्यापारियों का कहना सड़क चौड़ाईकरण से होगा भारी नुकसान एंकर भरतपुर में हीरादास से कुम्हेर गेट तक फ्लाई ओवर और सड़क चौड़ाईकरण के कार्य का ऑटो मोबाइल डीलर जमकर विरोध कर रहे है। सड़क चौड़ाईकरण के विरोध में ऑटो मोबाइल डीलर आंदोलन की राह पर हैं।