चरखारी कस्बे के किसानों ने आरोप लगाया है कि बीमा माफियाओं ने कूटरचित दस्तावेज लगाकर उनकी जमीन पर फर्जी बीमा कर क्लेम हड़प लिया। यही नहीं, खरीफ 2025 में भी फर्जीवाड़ा कर किसानों को बीमा से वंचित कर दिया गया। जय जवान जय किसान एसोसिएशन ने जिलाधिकारी और सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रभारी को पत्र देकर मामले में FIR दर्ज करने और किसानों का क्लेम दिलवाने की मांग की है।