राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा बखरूपारा हाई स्कूल मैदान में शस्त्र पूजन उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में भगवा ध्वज और दंड (लाठी) लेकर एकत्र हुए। पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति, हिन्दू संस्कृति और स्वदेशी भाव का उत्साह देखते ही बन रहा था।