ठीकरी थाने पर ग्राम दवाना ओर बलगांव के ग्रामीणों ने थाने पहुंच कर गांवों शराब बंदी की मांग कि गई, इससे पूर्व सभी ग्रामीण एकत्रित हुए और थाना परिसर में पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि ग्राम दवाना आसपास लगे गांव देवला, अंजदी, घट्टी, नवलपुरा ओर गांवो में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक रही है तथा इन गांवो में रहने वाले बच्चे एवं बुजुर्ग शराब के आदी हो रहे है।