हीरो कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेचे जाने की सूचना पर मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में छापामारी की गई। आधा दर्जन दुकानों में सर्च अभियान चलाया गया। इस क्रम में कई नकली प्रोडक्ट बरामद हुए। उन्हें जप्त कर कार्रवाई की जा रही है। करवाई टीम में कंपनी के अधिकारियों के अलावा शहर थाना की पुलिस शामिल थी। बताते चलें कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई है।