वाराणसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने इंद्रखापुर गांव के निवासी रितेश गिरी की शिकायत पर ठगी का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि वादी ने अपने दो बैंकों के एकाउंट से बिना कोई जानकारी पैसे काटे जाने और साइबर ठगी किए जाने को शिकायत की। वादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले का जांच की जा रही है।