नगर का पक्का घाट गंगा के बाढ़ के पानी में आधा डूब गया है, जिसका वीडियो सामने आया है। गंगा तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घट रही हैं। गंगा के घटाव की जानकारी होने पर कोन ब्लॉक के मल्लेपुर और हर्षीहरसिंगपुर समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गंगा के बाढ़ का पानी गांव में घुस चुका था, जिससे ग्रामीणों की फसलें डूब गई थी।