गुरुग्राम जिले में पुरानी साहिबी नदी ओवरफ्लो चल रही है। यमुना में पहले से ही वाटर लेवल बढ़ने से यहां का पानी आगे नहीं जा रहा है। जिसके कारण पानी ओवरफ्लो होकर सेक्टर 107 और आसपास के एरिया में घुस गया है और यहां सोसाइटियों के अंदर तक पानी पहुंच गया है। जिससे सैकड़ों लाेग अपने फ्लैट में कैद हो गए हैं। साहिबी नदी को नजफगढ़ नाले के नाम से भी जाना जाता है l