सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रीनफील्ड एकेडमी स्कूल की कक्षा 11 में पढ़ने वाली तीन सहेलियों—माही वर्मा, प्रिया और अंजलि—ने बीते 15 अगस्त को स्कूल का कार्यक्रम खत्म होने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। तीनों की हालत अचानक बिगड़ गई और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान लखनऊ में माही की मौत हो गई,प्रिया और अंजलि का इलाज जारी है।