डकाय पंचायत अंतर्गत परसोडीह निवासी राजेंद्र यादव उर्फ राजन यादव के दो बच्चे की मौत अमराटांड़ फॉरेस्ट विभाग के निर्माणाधीन तरु चिंतन पार्क में नहाने के दौरान डूबने से हो गई। बताया गया कि पार्क के अंदर स्विमिंग पूल बन रहा है जिसमें बच्चे नहा रहे थे इस दौरान डूबने से मौत हुई है। टीम बादल के बिक्रम पत्रलेख को जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों को ढाढस बबंधाया।