सांगोद. कनवास कस्बे में नदी की चट्टानों में फंसने से एक किसान की तीन भैंसों की मौत हो गई। क्षेत्र में बारिश के चलते तीन दिन पूर्व तेज बारिश होने एवं सावन भादौ बांध पर चादर चलने से सारा पानी अरु नदी में आने के कारण, नरेश पुत्र मोहनलाल प्रजापति की तीन भैंस जंगल में विचरण करने गई थी।