चित्रकूट के पहाड़ी रोड स्थित अशोह गांव में घरेलू विवाद के चलते,शुक्रवार सुबह 11बजे देवरानी आशा पत्नी चुन्नीलाल ने विषक पदार्थ खा लिया है। उसकी हालत बिगड़ गई, परिजनों और पड़ोसियों ने फौरन उसे जिला अस्पताल सोनपुर में भर्ती कराया है,पड़ोसी मातादीन ने बताया कि, आशा व उसकी जेठानी कुंती का पशुओं के गोबर साफ करने को लेकर विवाद हो गया था ।