पंचानपुर पुलिस ने लभरा में मजदूर अमरेश गोस्वामी की पिटाई से मौत के मामले में 1 आरोपी को प्राथमिकी दर्ज होने के 12 घंटों के भीतर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लभरा निवासी योगेश पासवान से हुई है। SDPO सुशांत कुमार चंचल ने शनिवार दोपहर 2 बजे प्रेस वार्ता में बताया कि मकान के सेंट्रिंग के दौरान एक महिला को चोट लगने के बाद परिजनों ने मजदूर की पिटाई की।