किसान नगदी व व्यवसायिक फसलों की खेती करें तो कम समय में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। ऐसा ही कुछ कृषक कुमेश चौधरी ने कर दिखाया है। परंपरागत रूप से धान की खेती करने वाले किसानों को कुमेश ने एक नई राह दिखाई है। शनिवार को शाम 4 बजे जिला जनसंपर्क विभाग में जारी की जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले के आदिवासी बहुल विकासखंड परसवाड़ा के ग्राम लिंगा का कृषक है कुमेश।