मंडी धनौरा तहसील क्षेत्र के गांव लाठीरा एतवाली में चंद्रपाल सिंह का परिवार रहता है। चंद्रपाल सिंह ने बताया है कि लगातार हो रही बारिश के कारण उनका मकान गुरुवार को अचानक भर भर कर गिर गया था। गनीमत रही कि परिवार के लोगों ने भाग कर जान बचा ली थी वरना एक बड़ी घटना हो सकती थी। मकान गिरने की घटना गुरुवार रात करीब 11:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है।