फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र स्थित नीम खेरिया नंगला कन्ही साधन सहकारी समिति पर खाद की कमी की खबरों को किसानों ने पूरी तरह से अफवाह बताया है। किसानों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद मिल रही है और किसी भी तरह की कोई समस्या या परेशानी नहीं है। समिति पर मौजूद किसानों ने बताया कि उन्हें नियमानुसार खाद का वितरण किया जा रहा है।