नगवां बांध शिव मंदिर पर रविवार सुबह 10 बजे पतंजलि योग समिति की बैठक संपन्न हुई योग को प्रत्येक गांव के प्रत्येक घरों तथा प्रत्येक व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से,पतंजलि योग परिवार रॉबर्ट्सगंज इकाई के कुशल मार्गदर्शक रमेश राम पाठक , नगर संरक्षक शेषमणी तिवारी, पतंजली योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, द्वारा आयोजित एक दिवसीय योग शिविर