जीटी रोड के नजदीक हनुमान मंदिर के सेवादार स्वामी पूर्ण नंद गिरी और उसके साथी मोहन गिरी पर तीन बदमाशों ने डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी। घायल स्वामी पूर्ण नंद गिरी की बज्जू में मल्टीपल फ्रैक्चर व साथी मोहन गिरी चेहरे, शरीर पर कई जगह गहरी चोटे आई । पुलिस ने घायलो के बयान लेकर मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी