चंदवा प्रखंड में ट्राई ,भारत सरकार (सूचना और प्रसारण मंत्रालय) नई दिल्ली के सौजन्य से संस्था प्रगति एजुकेशनल एकेडमी,रांची द्वारा टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता के तहत साईबर अपराध और डिजिटल इंडिया के बढ़ते प्रभाव और खतरे के बारे में परियोजना +2 उच्च विद्यालय सासंग केछात्र छात्राओं को गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जागरूक किया गया।