नवादा जिले की कादिरगंज में करंट लगने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया है। जख्मी युवक को तुरंत नवादा के सदर अस्पताल लाया गया है। जख्मी का पहचान रोशन कुमार के रूप में किया गया है। कादिरगंज बाजार में ही काम कर रहा था तभी या घटना घटी है। 9:30 बजे जानकारी बुधवार को प्राप्त हुई है।