रोहट के कलाली और भाकरी वाला गांव की नदी की रपट बीच में से टूटने की वजह से एक महिला मरीज को ट्रैक्टर के माध्यम से अस्पताल लेजा जा रहा था ट्रैक्टर बीच नदी में फस गया और पलटने से बच गया और लोगों ने सूझबूझ से महिलाओं और ट्रैक्टर को बाहर निकाल इस घटना की वजह से लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही है।