चानन पुलिस ने संग्रामपुर नहर रोड से चोरी की बाइक के साथ महुलिया निवासी बीनो पासवान के पुत्र नीतू कुमार को गिरफ्तार किया है. इसी गांव के रहने वाले एक किशोर को भी मामले में निरुद्ध किया गया है. दोनों व्यक्ति को रविवार की पूर्वाह्न 4 बजे चोरी की बाइक के साथ कब्जे में लिया गया. जिसे रविवार की अपराह्न 3 बजे चानन थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया.