लालास में हुई विवाहिता की मौत के मामले में हजारों की संख्या में लोगों ने चितावा थाने के बाहर धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, नार्को टेस्ट करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी ने स्थानीय विधायक एवं राजस्थान सरकार को आड़े हाथ लिया।