शिल्पकार व कामगार समाज की ताकत हक और हिस्सेदारी को लेकर के आजमगढ़ में रविवार को बड़ी हाल-चाल देखने को मिली अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा जिले इकाई के बैनर तले विश्वकर्मा मंदिर के निकट एक सभागार में एकदिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया गया शिविर में सभी लोगों को नई जिम्मेदारियां दी गई और विश्वकर्मा समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए सत्ता में कैसे हिस्सेदारी मिले चर्चा