श्योपुर। चंबल मुख्य नहर में अभी ढोटी-बगवाड़ा के पास मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है, उससे पहले ही अब आसीदा के पास भी शनिवार को दोपहर 03 बजे नहर क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि विभागीय अधिकारी इसके किसानों द्वारा खेतों का पानी नहर में डालने के लिए कटिंग किए जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन धरातल पर नहर काफी हिस्से में टूटी हुई नजर आ रही है।