ग्राम पंचायत बोरखेड़ी के कुली गांव में ग्रामीणों ने अपने गांव में एक नया हाट बाजार शुरू करने की मांग को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के नाम एई रुस्तम रावत को आवेदन दिया। हाट बाजार स्थानीय निवासियों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने, किसानों को अपनी उपज बेचने का अवसर देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।