मंगलवार रात 9 बजे कालापीपल तहसील के ग्राम निपानिया देव में महाअष्टमी पर विशेष पूजा अर्चना की गई,ग्रामीणों ने अपने घरों में पूजा की , महाअष्टमी की पूजा अर्चना करने के लिए बाहर काम करने वाले सभी ग्रामीण पहुंचे।वही मां जगदंबे की महाआरती उतारी गई जिसमें गांव की समस्त महिलाओं द्वारा अपने घरों से पूजा की थाल सजाकर लेकर आई और माता रानी की महा आरती में सम्मिलित हुई।