पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर तालुके महाराजपुर निवासी महेशचंद्र ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया 30 अगस्त को उसकी बहन गुडडी देवी और गांव के ही ताराचंद्र के बच्चों से विवाद हो गया था। जिससे नाराज होकर ताराचंद्र, गीता देवी,अमित, सीमा और शुधा ने घर में घुसकर लाठी डंडो एव धारदार हथियार से पिटाई कर दी थी।