केवलारी रेलवे स्टेशन में कोच डिस्प्ले नहीं होने से यात्रियों को होती है परेशानी #jansamasya आज दिन बुधवार की दोपहर 12:00 बजे 11202 ट्रेन क्रमांक शहडोल से नागपुर में यात्रा करने वाले यात्री ने बताया कि केवलारी रेलवे स्टेशन में कोच डिस्प्ले ना होने से परेशानी होती है, सीनियर सिटिजन एवं दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए कोच ढूंढते रहते हैं, केवलारी